जांजगीर-चांपा: राम वनगमन मार्ग को लेकर राज्य में एक बार फिर से विचार-विमर्श शुरू हो गया है. भाजपा शासन काल में रामगमन शोध समिति के गठन के बाद राम वनगमन मार्ग चिन्हित किए गये थे, लेकिन इस मार्ग को विकसित करने के लिए कोई खास काम नहीं किया गया. अब कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के इस मामले पर बयान देने के बाद एक बार फिर से राम वनगमन पथ को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है, कि राम गमन मार्ग का प्रामाणिक आधार क्या है?
केंद्र सरकार ने देश भर में रामायण सर्किट मैप तैयार करवाया, लेकिन इसमें छत्तीसगढ़ के जगदलपुर को ही शामिल किया गया. जबकि स्थानीय जानकारों का कहना है इस बात के पुख्ता प्रमाण हैं कि भगवान राम ने छत्तीसगढ़ के दंडक वन में करीब 10 साल गुजारे थे, जो राज्य के उत्तर से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक है.
ETV भारत ने उठाया था मुद्दा
ETV भारत ने सबसे पहले इस खबर को प्रमुखता से उठाया कि केन्द्र के रामगमन मार्ग में छत्तीसगढ़ नहीं है. इस पर शिवरीनारायण के साधु-संतों ने रोष जाहिर किया था. लेकिन अब भूपेश बघेल के ऐलान से वो साधु संत खुशी जाहिर कर रहे हैं.