छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: 50 हजार रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हुआ लुटेरा, तलाश में जुटी पुलिस - बैग छीनकर फरार हुआ लुटेरा

रिटायर्ड शिक्षक रामथल निर्मलकर स्टेट बैंक से 50 हजार का रुपयों से भरा बैग छीनकर आरोपी फरार हो गया है.

आरोपी फरार

By

Published : May 9, 2019, 5:33 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले में रुपए से भरा बैग छिनकर फरार होने का मामला सामने आया है. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है. फिलहाल आरोपियों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

50 हजार का रुपयों से भरा बैग छीनकर आरोपी फरार

घटना उस समय की है, जब रिटायर्ड शिक्षक रामथल निर्मलकर स्टेट बैंक के पामगढ़ ब्रांच से 50 हजार रुपये निकालकर बैग में रखा और जैसे ही बैंक से बाहर निकला तो दो बाइक सवार पहले से ही वहां घात लगाए बैठे थे. इस बीच एक बाइक सवार युवक उतरकर शिक्षक के पास आया और उनका बैग छीनकर चलती बाइक में कूदकर जा बैठा. पीड़ित रामथल जब तक कुछ समझ पाते इतने देर में दोनों आरोपी फरार हो गए.

घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details