जांजगीर चांपा: नैला चौकी क्षेत्र में तीन युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दो युवकों की हालत गंभीर है. इस हादसे की सूचना मिलने पर नैला पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
कैसे हुआ हादसा: बलौदा थाना क्षेत्र में बछौड़ गांव है. इस गांव के 3 युवक बाइक में सवार होकर डीजे बजाने के लिए करमंदी गांव जा रहे थे. नैला चौकी के माहौर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी और फरार हो गया. इस हादसे में एक युवक का का हाथ कोहनी से कट गया और सड़क में पड़ा रहा. अन्य दो साथी सड़क किनारे बेहोश पड़े रहे.
जांजगीर में दूल्हे की कार लेकर निकले थे 6 दोस्त, एक भी नहीं पहुंचा वापस, जानिए क्या हुआ