जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शनिवार को जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कांसा ग्राम पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सीएम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आईना भेजने को लेकर निशाना साधा.
छह गरीबों के घर को जोड़कर भूपेश ने बनाया है अपना घरः रमन सिंह रमन सिंह ने कहा कि, 'पीएम मोदी पिछले 5 साल से देश के प्रधानमंत्री और 15 साल मुख्यमंत्री रहे हैं. उस व्यक्ति को 100 दिन भी ठीक से सरकार नहीं चला पाने वाले आईना भेज रहे हैं'.
जमानत पर रिहा होकर बने सीएम
रमन सिंह ने कहा कि, 'भूपेश बघेल आईने में पहले अपना चेहरा देख लें. उनके ऊपर सीबीआई ने केस किया है. सीडी के मामले में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया है. हिंदुस्तान में ऐसा कोई पहला मुख्यमंत्री होगा, जो जमानत पर रिहा होकर मुख्यमंत्री बना है.
भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए रमन ने कहा कि, 'उन्होंने 6 गरीबों के घर को जोड़कर अपना घर बनाया है. रमन ने सीएम पर गरीबों की जमीन पर खेती करने का आरोप लगाया'.