जांजगीर चांपा : एक तरफ शासन की ओर से गांवों में पौधरोपण कराया जा रहा है, ताकि पर्यावरण के बचाव हो सके और जंगल हरा भरा रहे. वहीं दूसरी तरफ शासन के ही तरफ से बनाए गए चारागाह में लगे शासकीय पेड़ों को गांव के ही सरपंच द्वारा कटवाया जा रहा है. और उसे बेचा जा भी जा रहा है.
सरपंच को प्रसाशन का कोई डर नहीं है. वहीं सरपंच की दबंगई से ग्रामीण शिकायत तक नहीं कर रहे हैं. दरअसल, जनपद पंचायत डभरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटीडीह मे छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरुवा, गरुवा, घुरवा,बारी के तहत गौठान का निर्माण किया गया. लाखों रुपये खर्च करके गौठान तैयार किया गया, ताकि गांवों के मावेशियों शासकीय चारागाह में रखा जा सके. गौठान में मवेशियों को छाया देने के लिए पेड़ भी लगा्ए गए ,जो काफी हरे भरे थे, लेकिन गांव के ही सरपंच ने उन पेड़ों कटाई करा दी. एक समय जहां दर्जनों पेड़ हुआ करते थे, लेकिन आज उस जगह खाली पड़ी है.