जांजगीर-चाम्पा : 23 मई को आमचुनाव के नतीजे आने हैं. इससे पहले कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल में NDA को बढ़त मिलते दिखाई है, बीजेपी इन एग्जिट पोल्स से जहां खुश है, वहीं कांग्रेस ने एग्जिट पोल को दरकिनार कर UPA की सरकार बनने का दावा किया है.
एग्जिट पोल पर जनता की राय ETV भारत ने इस एग्जिट पोल पर भाजपा और कांग्रेस समेत आम लोगों की राय जानने की कोशिश की, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने इस एग्जिट पोल को गलत बताया. उनके मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 11 सीटें जीत रही है. वहीं कांग्रेस के कुछ नेताओं के अनुसार छत्तीसगढ़ की 8 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस आ रही है.
'गलत साबित होंगे एग्जिट पोल'
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, 'विधानसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा की सरकार आ रही थी, लेकिन अंत में कांग्रेस की सरकार ने जीत हासिल की, ठीक उसी प्रकार इस बार भी कांग्रेस की सरकार आएगी.
'नहीं दोहराई जाएगी गलती'
वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि, 'विधानसभा चुनाव में जो गलतियां हुई थीं, वो इस बार नहीं होगी. इस बार भी NDA की सरकार बनेगी. वहीं जांजगीर चांपा में एक बार फिर भाजपा जीत हासिल करेगी'.
इस बीच हमनें आम लोगों से भी बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि, 'केंद्र में मोदी की ही सरकार आएगी'.
जांजगीर चांपा संसदीय क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा
बता दें कि जांजगीर चांपा संसदीय क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा हैं, जिसमें से चार विधानसभा सक्ति, चंद्रपुर, बिलाईगढ़, कसडोल पर कांग्रेस का कब्जा है. तो वहीं दो विधानसभा अकलतरा, जांजगीर चाम्पा पर बीजेपी और दो विधानसभा जैजैपुर, पामगढ़ पर बसपा का काबिज है.