जांजगीर चांपा: मालखरौदा क्षेत्र में डेंगू के 10 पॉजीटिव मरीज मिले हैं, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से गांव का निरीक्षण कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और उन्हें बीमारी से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.
बताया जा रहा है कि मालखरौदा क्षेत्र के मुक्ता, चारपारा, पिहरीद, बड़ेपाड़रमुड़ा, बड़े सीपत गांव में 4 महिलाएं और 6 पुरुषों में डेंगू के लक्षण पाए जाने के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल है. हालांकि स्वास्थ्य अमला बचाव और रोकथाम के प्रयास में लगा हुआ है. इसके बावजूद पीड़ितों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है.