जांजगीर चांपा: जहां गांव के कुछ किसान शासकीय भूमि पर कई सालों से कब्जा का खेती कर रहे थे. ग्राम पंचायत ने मवेशियों की निस्तारी के लिए संबधित जमीन को गौठान स्थल प्रस्तावित किया है. लेकिन अवैध कब्जे के कारण गौठान निर्माण नहीं हो पा रहा है. अब खेत में लगी फसल की कटाई के बाद नायब तहसीलदार की अगवाई में जेसीबी मशीन से भवन को तोड़कर खेत को समतल कराया जा रहा है.
जांजगीर चांपा में पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जमीन से अवैध कब्जे को हटाया
जांजगीर चांपा के हीरागढ़ गांव (Hiragarh Village Janjgir Champa) में फसल कटाई के बाद राजस्व और पुलिस की टीम संयुक्त कार्रवाई (Revenue and Police Team Joint Action) की है. टीम ने गांव के गौठान के लिए स्वीकृत भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया है.
जमीन से अवैध कब्जे को हटाया
जशपुर में क्रेशर संचालक के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई
हीरागढ़ गांव में अब तक गौठान नहीं खुल पाया है. जिसके कारण गांव के मवेशी खुले में विचरण कर रहे हैं. जिससे मवेशी फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे. ग्राम पंचायत की शिकायत पर राजस्व अधिकारी और पुलिस ने जमीन को अवैध कब्जे मुक्त करा लिया है और पंचायत को गौठान बनाने के निर्देश दिए हैं.
Last Updated : Dec 2, 2021, 5:36 PM IST