जांजगीर-चांपा:जांजगीर-चांपा जिले के टेंपल सिटी शिवरीनारायण में राजस्व विभाग की टीम ने राम वन गमन पथ के रास्ते में रोड़ा बन रहे अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ कार्रवाई की. राम वन गमन पथ से कब्जा हटाने पहुंची राजस्व और पुलिस की टीम के साथ कब्जाधारकों ने जमकर विवाद किया. पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच जमकर झड़प हुई. कब्जाधारकों ने महिलाओं को सामने कर दिया और पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के साथ बहस की. इसके बाद राजस्व विभाग ने जेसीबी से कब्जा कर बनाए गए घरों को तोड़ दिया. कब्जाधारकों के खिलाफ एसडीएम मेनका प्रधान खुद मोर्चा संभाले हुई थीं. टीम ने महानदी के किनारे राम वन गमन पथ पर बने कब्जे को हटाया. इस दौरान तहसीलदार प्रकाश साहू, सीएमओ हितेंद्र यादव, टीआई एमएल शर्मा मौजूद थे.
राम वन गमन पथ में प्रमुख केंद्र रहेगा राजिम: CM भूपेश बघेल
तीन बार नोटिस के बाद भी नहीं हटाया था कब्जा
कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसडीएम मेनका प्रधान (SDM Menka Pradhan) ने कहा कि शिवरीनारायण नगर पंचायत अंतर्गत राम वन गमन पथ का निर्माण होना है. नदी ब्रिज से लेकर एप्रोच रोड बनना है. रास्ते में पड़ने वाले कुछ लोगों ने बेजा कब्जा किया हुआ था. जितना शासन की तरफ से उन्हें पट्टा दिया गया था, उससे अधिक कब्जा किया हुआ था. कब्जाधारकों को इससे पहले तीन बार कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया गया था, इसके बावजूद वे कब्जा नहीं हटा रहे थे. इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.