जांजगीर-चांपा: अकलतरा थाना क्षेत्र के तरौद गांव में 11 अगस्त को युवक का कंकाल मिला था, जो 3 अगस्त से लापता था. पुलिस ने इस केस की गुत्थी सुलझा ली है. युवक की धारदार हथियार से हत्या कर उसकी लाश को झाड़ी में फेंक दिया गया था. 11 अगस्त को युवक का कंकाल, तरौद गांव के मनकेशरी मंदिर के पीछे झाड़ी में मिला था. केस में आरोपी महिला समेत उसके पति गोलू यादव, देवर अजय यादव को गिरफ्तार किया गया है.
24 साल का युवक चूड़ामणि कैवर्त 3 अगस्त से लापता था, पुलिस की जांच जारी थी. इस बीच पुलिस को तरौद गांव से जर्वे शादी होकर गई महिला से उसके अवैध संबध होने की जानकारी मिली. रक्षाबंधन में महिला, तरौद गांव आई थी. महिला के कॉल डिटेल से युवक से बातचीत का खुलासा हुआ. जिसके बाद महिला से पूछताछ की गई तो उसने हत्या का राज खोल दिया.
महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति को अवैध संबंध की जानकारी मिल गई थी, जिसके बाद उसके पति ने लड़के को रास्ते से हटाने की साजिश रची. युवक को महिला से फोन करके तरौद गांव में मंदिर के पास बुलाया. फिर धारदार हथियार से हत्या कर उसके शव को गांव के मंदिर के पीछे के झाड़ी में फेंक दिया था.