जांजगीर-चांपा: गांजा तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. दरअसल क्षेत्र में गांजा का धंधा काफी दिनों से फल-फूल रहा है. पुलिस लगातार तस्करों को पकड़ने की कोशिश में थी. 11 जून को मुखबीर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में गांजे की सप्लाई होने वाली है. जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई थी. पुलिस ने घेराबंदी कर 2 किलो 700 ग्राम गांजे के साथ आरोपी युवक नकुल निषाद को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही एक 2 पहिया वाहन भी जब्त की गई है.
मामला चन्द्रपुर विधानसभा के डभरा एरिया का है. गांजा तस्कर लगातार पुलिस को चकमा देकर अवैध कारोबार कर थे. पुलिस ने सारंगढ़ क्षेत्र के महानदी पार ग्राम घोटला के तरफ से एक युवक को गांजा रखकर खपाने के लिए साराडीह बैराज के तरफ जाते हुए पकड़ा है. डभरा पुलिस साराडीह के पास छिपकर इंतजार कर रही थी. इसी बीच मोटरसाइकिल से युवक तेज रफ्तार में आ रहा था जिसे मौके पर पुलिस ने रोका और सफेद रंग के बिना नंबर की मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई. जिसमें युवक के पास से गांजा जब्त किया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.