छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गांजा तस्करी कर रहा युवक गिरफ्तार , 2.7 किलोग्राम गांजे के साथ मोटरसाइकिल जब्त - जांजगीर-चांपा में गांजा जब्त

पुलिस ने डभरा इलाके में गांजे की तस्करी के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है. युवक से 2 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया गया है.

police arrested man due to smuggles hemp
गांजा तस्करी कर रहा युवक गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2020, 3:40 AM IST

जांजगीर-चांपा: गांजा तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. दरअसल क्षेत्र में गांजा का धंधा काफी दिनों से फल-फूल रहा है. पुलिस लगातार तस्करों को पकड़ने की कोशिश में थी. 11 जून को मुखबीर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में गांजे की सप्लाई होने वाली है. जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई थी. पुलिस ने घेराबंदी कर 2 किलो 700 ग्राम गांजे के साथ आरोपी युवक नकुल निषाद को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही एक 2 पहिया वाहन भी जब्त की गई है.

मामला चन्द्रपुर विधानसभा के डभरा एरिया का है. गांजा तस्कर लगातार पुलिस को चकमा देकर अवैध कारोबार कर थे. पुलिस ने सारंगढ़ क्षेत्र के महानदी पार ग्राम घोटला के तरफ से एक युवक को गांजा रखकर खपाने के लिए साराडीह बैराज के तरफ जाते हुए पकड़ा है. डभरा पुलिस साराडीह के पास छिपकर इंतजार कर रही थी. इसी बीच मोटरसाइकिल से युवक तेज रफ्तार में आ रहा था जिसे मौके पर पुलिस ने रोका और सफेद रंग के बिना नंबर की मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई. जिसमें युवक के पास से गांजा जब्त किया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

पढ़ें: वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताई दो हथिनियों की मौत की वजह, तीसरी की रिपोर्ट का इंतजार

बता दें प्रदेश में पुलिस लगातार तस्करों पर लगाम कस रही है. प्रदेश के कई जिलों में बड़ी मात्रा ने नशे के सामान जब्त किए गए हैं. साथ ही कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. 10 जून को कोण्डागांव पुलिस ने चिखलपुटी के PRA कंपनी NH 30 मेन रोड के पास नाकाबंदी कर जगदलपुर से आ रहे ट्रक को रोककर चेक किया. ट्रक को रमेश कुमार सरोया चला रहा था. चेकिंग करने पर पुलिस को ट्रक से 150.4 किलो गांजा मिला. जिसकी कीमत 7 लाख 50 हजार रूपये बताई जा रही है. साथ ही 10 लाख रूपए भी जब्त किया गया. जानकारी के अनुसार यह गांजा रायपुर भेजा जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details