जांजगीर-चांपा: बड़े पदों या पैसे के दम पर कानून को किस तरीके से नजरअंदाज किया जाता है, इसका नमूना जिले में देखने को मिल रहा है. जहां बलात्कार आरोपी डॉक्टर को जिला हॉस्पिटल के प्राईवेट वार्ड में रखा गया है. जिसे लेकर दुष्कर्म पीड़िता ने हॉस्पिटल प्रबंधन और जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
मामा ने किया रिश्ते को शर्मसार 11 नवंबर को जिला अस्पताल जांजगीर के डॉक्टर पीएस कुर्रे के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था. जिसके अनुसार अपने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए आरोपी डॉक्टर ने अपने विभाग में ही पदस्थ भांजी के साथ बलात्कार किया.
डॉक्टर प्राइवेट वार्ड में है भर्ती
पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. लेकिन डॉक्टर ने अपनी बिमारी का जिक्र करते हुए बताया, जिसके बाद उसे जिला हॉस्टिपटल के प्राईवेट वार्ड में भर्ती कराया गया.
पीड़िता को जान से मारने का आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि, आरोपी परिवार के साथ जिला हॉस्पिटल में ऐशो आराम की जिंदगी जी रहा है. साथ ही मामला वापस लेने का भी दबाव बना रहा है. इसके साथ ही वह पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इससे पीड़िता को अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है.
डॉक्टरों ने की जांच की मांग
इस मामले में जिला हॉस्पिटल के प्रबंधक का कहना है कि शुगर और बीपी की शिकायत के बाद उन्हें एडमिट किया गया है. पूरे मामले में डॉक्टरों ने जांच की मांग की है.