छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हत्या के मामले में फरार आरोपी को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर चांपा में हत्या के मामले में फरार आरोपी को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के घर की घेरा बंदी की और गिरफ्तार किया है.

Champa police arrested the absconding accused
फरार आरोपी को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 16, 2022, 11:08 PM IST

जांजगीर चांपा: हत्या के मामले में फरार आरोपी को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 31जुलाई को रात चांपा थाना के सामने तुलसी भवन में बर्थ डे पार्टी मना रहे युवकों के साथ निगरानी सुदा आरोपियों ने मारपीट की. एक युवक को दो मंजिल से नीचे फेंक दिया. जिससे युवक की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को 1 सितंबर की गिरफ्तार कर लिया था और अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर कर रही.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार:चांपा पुलिस ने कमलेश्वर देवांगन के हत्या के मामले में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांजगीर के राधाकृष्ण मंदिर के पास रहने वाला है.आरोपी मनीष हंसेलिया घटना के बाद से फरार था. पुलिस को आज मुखबिर से आरोपी के घर आने की सूचना मिली ,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के घर की घेरा बंदी की और गिरफ्तार किया और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

आदतन अपराधी है आरोपी:इस मामले में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि 31 जुलाई की रात कलेश्वर देवांगन अपने एक साथी के जन्म दिन पार्टी में शामिल था. तुलसी भवन में सभी दोस्त नाच गा रहे थे. तभी कुछ असामाजिक तत्व उस पार्टी पहुंच गए और नाचने लगे और मना करने पर अन्य साथियों को बुलाया और मारपीट करने लगे. मारपीट से बचने के लिए कमलेश्वर देवांगन दूसरी मंजिल के रूम में छुपने गया. जहां आरोपी भी पहुंचे और कमलेश्वर देवांगन को उठाकर नीचे फेंक दिया. जिससे कमलेश्वर को गंभीर चोट आई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details