छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जैन मंदिर में चोरी: पुलिस और समाज के लोगों ने की इनाम की घोषणा - janjgir chmapa news

जांजगीर-चांपा इलाके में एक जैन मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. मंदिर से 3 मूर्तियां और दान पेटी से करीब 2 लाख रुपये उड़ा ले गए. इतना ही नहीं तकरीबन 10 रुपये के सामान भी चोरी कर लिए. नाराज अकलतरावासियों ने नगर बंद किया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

police-and-society-people-announce-reward-in-idol-theft-case-in-jain-temple-in-janjgir-chmapa
जांजगीर-चांपा इलाके में जैन मंदिर में चोरी

By

Published : Dec 24, 2020, 6:56 PM IST

जांजगीर-चांपा: अकलतरा में स्थित जैन मंदिर से 17 दिसंबर की देर रात 100 साल पुरानी अष्ट धातु की 3 मूर्तियां चोरी हो गई है. दान पेटी से करीब 2 लाख रुपये के अलावा 10 लाख के अन्य सामनों को चोर पार कर दिए थे. CCTV कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई है. बावजूद इसके पुलिस के हाथ खाली है. 6 दिन बाद भी पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है.

जांजगीर-चांपा इलाके में जैन मंदिर में चोरी

पढ़ें: अजूबे से कम नहीं अंबाला में जैन मुनि की याद में संगमरमर से बन रहा यह मंदिर

जैन समाज के जिला अध्यक्ष सुशील जैन ने कहा कि 6 दिन बीत गए हैं, लेकिन चोर अब भी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है. जैन समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. जैन समाज के समर्थन में पूरा नगर उतर आया है. स्थानीय लोगों ने भी चोरी की कड़ी निंदा की है. पुलिस और प्रशासन की भूमिका को लेकर सवाल भी उठाए गए. अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने विधानसभा में चोरी के मामले में गृह मंत्री से सवाल भी किए.

अकलतरा जैन मंदिर में मूर्ति चोरी

पढ़ें: जैन मंदिर से भगवान की मूर्ति की चोरी, भड़के जैन समाज ने की आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग

जैन समाज ने की 51 हजार रुपये के इनाम की घोषणा

एसडीओपी दिनेश्वरी नंद ने कहा कि जांजगीर एसपी ने 5 हजार के इनाम की घोषणा की है. एडिशनल एसपी के नेतृत्व मे जांच टीम का गठन किया गया है. बिलासपुर रेंज के आईजी ने भी 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है. मामले में जैन समाज ने भी 51 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है. अब पुलिस चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

जैन मंदिर में चोरी

CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश

एसडीओपी दिनेश्वरी नंद ने बताया कि चोरी के मामले में CCTV फुटेज में कई साक्ष्य मिले हैं. CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी है. हर कस्बे और चौक चौराहों पर नाकाबंदी की गई है. पुलिस चौक चौराहों पर जांच कर रही है. जल्द मूर्तियों की बरामदगी की जाएगी. चोर जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details