छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

COVID-19: पुलिस ने बाइक रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक - corona virus india

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला पुलिस ने बाइक से रैली निकालकर लोगों जागरुक किया. थाना डभरा में उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में पांच अलग-अलग स्थानों में चेकिंग प्वाइंट बनाकर पुलिसबल लगाया गया है.

police a major role during corona virus in janjgir
बाइक रैली निकालकर लोगों को किया जागरुक

By

Published : Apr 14, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 8:48 PM IST

जांजगीर-चांपा: कोरोना वायरस जैसी महामारी को खत्म करने के लिए शासन-प्रशासन कई कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में जिला पुलिस ने भी लोगों को जागरुक करने के लिए बाइक रैली निकालकर कोरोना वायरस के बचाव के उपाय और कानून के बारे में जागरूक किया.

पुलिस ने निकाली जन जागरूकता रैली

थाना डभरा में उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में पांच अलग-अलग स्थानों में चेकिंग प्वाइंट बनाकर पुुलिलबल लगाया गया है. जिले के बॉर्डर पर भी चेक पोस्ट बनाकर आने जाने वालों की सतत निगरानी रखी जा रही है और साथ ही लॉकडाउन के दौरान पहले से दूसरे राज्यों से आए हुए मजदूर लोगों जो दूसरे राज्य से आए हुए लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें होम कॉरेंटाइन में रखा गया है. जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

बाइक रैली निकालकर लोगों को किया जागरुक

पुलिस की अपील- बेवजह घर से न निकलें

वहीं लॉक डाउन के दौरान आम नागरिकों से अपील की जा रहा है कि, बेवजह घर से न निकलें और जब जरूरत हो उतना आना-जाना करें. डभरा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर थाना के स्टाफ से मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया. इसके साथ लोगों से अपील भी की है कि, बेवजह घर से न निकलें.

Last Updated : Apr 14, 2020, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details