जांजगीर चांपा :अग्निवीर सेना भर्ती का कैम्प का आयोजन खोखरा भाठा में किया गया है. इस कैंप में प्रदेश के 33 जिलों से 6 हजार 8 सौ 83 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पहुंचे हैं. जो देर रात से ही परीक्षा में शामिल होने के लिए पुलिस ग्राउंड के मैदान में पहुंच जाते हैं. अपनी दक्षता को साबित करने के लिए कड़कड़ाती ठंड में भी युवाओं का जोश कम नहीं हो रहा है.
कड़कड़ाती ठंड में अग्निवीर के लिए शारीरिक परीक्षा, रात 12 बजे से शुरु हो जाती है तैयारी - अग्निवीर सेना भर्ती
Physical examination for Agniveer दिल में देश की सेवा का जूनून और मन में नौकरी पाने की तमन्ना लेकर प्रदेश के 7 हजार युवा कड़कड़ाती ठंड में देर रात से पुलिस ग्राउंड में लाइन लगाकर इकट्ठा होते हैं. जांजगीर के खोखरा भाठा में अग्निवीर सेना भर्ती शारीरिक मापदंड परीक्षा में युवाओं का हुजूम आ रहा है.Agniveer bharti 2023
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 19, 2023, 7:35 PM IST
रात 12 बजे शुरु होती है प्रक्रिया :अग्निवीर परीक्षा में शामिल होने आए युवाओं ने इस भर्ती को अपने भविष्य के लिए अहम बताया. उन्होंने अग्निवीर सेना भर्ती के लिए महीनों से तैयारी की है. सुबह 4 बजे से अपने दोस्तों के साथ निकलकर शारीरिक दक्षता के लिए तैयारी कर रहे थे. अब वो अवसर आ गया जब प्रदेश भर से आए युवाओं के बीच अपने आप को साबित कर सके. अधिकांश युवा शारीरिक दक्षता में पास होने और नौकरी पाने की संभावना जाता रहे हैं.
जिला प्रशासन ने की है तैयारी :वहीं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने भी अभ्यर्थियों के रुकने से लेकर खाने तक का इंतजाम किया है.परीक्षा स्थल को सेना ने अपने अधीन कर लिया है.अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता के दौरान आपातकाल चिकित्सा यूनिट का भी इंतजाम किया है. वहीं अभ्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए आईजी, कलेक्टर,और एसपी देर रात भर्ती स्थल पर पहुंच रहे हैं.
15 दिसंबर से प्रारम्भ हुए अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा 23 दिसंबर तक चलेगी. प्रदेश के साथ मध्यप्रदेश में आए अभ्यर्थी दौड़ के साथ सेना के आवश्यक परीक्षण में हिस्सा ले रहे हैं. इस परीक्षा का परिणाम जनवरी में आएगा.