छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहरी हाट बाजार योजना का लोगों को नहीं मिल रहा लाभ, सुविधाओं का अभाव - shehri haat bazaar yojana

जांजगीर-चांपा के अड़भार नगर पंचायत में 10 साल पहले नगरीय निकाय द्वारा राज्य परिवर्तित योजना के तहत 33 लाख रुपए से हाट बाजार बनाया गया था, जो अब खंडहर में तब्दील होने लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि जब से नगर पंचायत द्वारा हाट बाजार को शहर से 2 किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया है, तब से आज तक एक भी दिन बाजार नहीं लगा है, जिसकी वजह से उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

people are not getting the benefit of shehri haat bazaar yojana
चंद्रपुर के लोगों को नहीं मिल रहा है शहरी हाट बाजार योजना का लाभ

By

Published : Oct 1, 2020, 9:14 AM IST

Updated : Oct 1, 2020, 12:17 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली अड़भार नगर पंचायत में नगरीय निकाय द्वारा राज्य परिवर्तित योजना के तहत 33 लाख रुपए से हाट बाजार बनाया गया था, जो अब खंडहर में तब्दील होने लगा है. यहां सुविधाओं का अभाव है.

जांजगीर चांपा लेटेस्ट न्यूज शहरी हाट बाजार योजना का चंद्रपुर के लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

लोगों का कहना है कि हाट बाजार में आज तक बिजली की व्यवस्था नहीं की गई है. शहरवासियों ने बताया कि हाट बाजार में बिजली के खंभे नहीं लगे हैं, जिसकी वजह से लाइट नहीं जलती है. शाम होते ही वहां अंधेरा हो जाता है. लोगों ने बताया कि जबसे नगर पंचायत में लोगों की सुविधाओं और दुकानों के लिए हाट बाजार योजना के तहत पसरा बनाया गया है, तब से आज तक एक भी दिन मार्केट नहीं लगा है. इस वजह से शहरवासियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.

खंडहर में तब्दील हो रहा है अड़भार नगर पंचायत का हाट बाजार

पढ़ें:रायगढ़: हितग्राहियों को नहीं मिल रहा आवास योजना का लाभ, शासन से मदद की गुहार

बता दें कि हाट बाजार को नगर पंचायत से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक सुनसान जगह पर बनाया गया है, जिस वजह से सब्जी व्यापारी और अन्य दुकानदार इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं. वहीं 10 सालों से यह हाट बाजार बनकर तैयार है, जो अब धीरे-धीरे जर्जर होने लगा है. हाट बाजार के आसपास गंदगी और कचरा फैला हुआ है. लोगों ने बताया कि हाट बाजार में साफ-सफाई नहीं होने के कारण यहां गंदगी बढ़ती ही जा रही है. नगर पंचायत द्वारा हाट बाजार के आसपास राखड़ डालकर पाटा जा रहा है, जिस कारण हर रोज धूल उड़ रही है. शहरवासियों का कहना है कि जबसे नगर पंचायत द्वारा हाट बाजार को शहर से 2 किलोमीटर दूरी पर बनाया गया है, तबसे आज तक एक भी दिन बाजार नहीं लगाया गया है, जिस कारण शहरवासियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. लोगों का कहना है कि सब्जी और अन्य सामान खरीदने के लिए उन्हें बाहर जाना पड़ता है.

Last Updated : Oct 1, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details