Janjgir Champa News : शाला प्रवेशोत्सव से शिक्षकों ने बनाई दूरी, 45 शिक्षकों का कटेगा वेतन - जिला शिक्षाधिकारी
Janjgir Champa News जांजगीर चांपा जिले में स्कूल में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है.जिलाशिक्षाधिकारी ने 45 शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.
45 शिक्षकों का कटेगा वेतन
By
Published : Jul 12, 2023, 1:16 PM IST
जांजगीर चांपा :जिला शिक्षाधिकारी ने 45 शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. डीईओ ने 5 विकासखंड के बीईओ को 45 शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.जिला शिक्षाधिकारी की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
शाला प्रवेश उत्सव में नहीं पहुंचे शिक्षक : आपको बता दें कि राज्य शासन के निर्देश पर जांजगीर चांपा जिले में शाला प्रवेश उत्सव मनाने की तैयारी की गई थी. जिसमें बच्चों के स्वागत के लिए स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य थी. लेकिन शाला प्रवेश उत्सव के दौरान कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने स्कूलों का निरीक्षण करवाया तो कई शिक्षक अनुपस्थित मिले.
'' अनुपस्थित शिक्षकों में बलौदा विकासखंड के 15 शिक्षक, अकलतरा विकासखंड के 10 शिक्षक, नवागढ़ विकासखंड के 06 शिक्षक, पामगढ़ विकासखंड के 06 शिक्षक और बम्हनीडीह विकासखंड के 08 शिक्षक शामिल हैं. अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध नोटिस जारी कर वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं.'' एचआर सोम,जिला शिक्षा अधिकारी
सरकारी आदेश का भी नहीं किया पालन : कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम और उड़नदस्ता दल ने शाला प्रवेशोत्सव पर जिले के स्कूलों को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 45 शिक्षक बिना पूर्व सूचना और आवेदन के अनुपस्थित पाये गए थे. राज्य शासन और कलेक्टर के आदेश के बाद भी जिले के 45 शिक्षकों ने बिना सूचना दिए शाला प्रवेश उत्सव से दूरी बनाई थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाकी दिनों में शासकीय स्कूलों के शिक्षकों कि उपस्थिति कैसी रहती होगी.