छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

2 बाइक की टक्कर में 1 की मौत और 4 घायल - जांजगीर चांपा न्यूज

जांजगीर-चांपा के डभरा थाने इलाके में 2 बाइक में टक्कर हो गई. बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है. 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है.

one-dead-and-four-seriously-injured-by-bike-collision-in-janjgir-champa
2 बाइक की आमने-सामने टक्कर से 1 की मौत और 4 घायल

By

Published : Jan 15, 2021, 8:56 PM IST

जांजगीर-चांपा:डभरा थाना क्षेत्र के खोंधर मोड़ में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. सड़क हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जबकि लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पढ़ें: कांकेर: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुसुमझर से अनुपम यादव अपने साथी युवराज यादव के साथ बाइक से नरियरा गांव जा रहा था. जैसे ही मेन रोड खोंधर के पास पहुंचा. विपरीत दिशा घोघरी सुखापाली तरफ से एक बाइक आ रही थी. दोनों में जबरदस्त टक्कर हो गई. दोनों बाइक सवार गिर गाया. अनुपम यादव को गंभीर चोट आई थी. 112 की मदद से डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था. अनुपम ने रास्ते पर ही दम तोड़ दिया.

पढ़ें: पहले कार से मारी टक्कर फिर न अस्पताल भेजा न ले जाने दिया, कंधे पर उठा ले जा रहा था थाना रास्ते में मौत

घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ भेजा गया

डॉक्टर्स ने बताया कि अनुपम यादव को गंभीर चोट आई थी. खून ज्यादा बह गया था. युवक की रास्ते पर ही मौत हो गई थी. डॉक्टर्स ने बताया कि बाकी चार लोगों को भी गंभीर चोंटे आई थी. उनका डभरा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जबकि चेतन श्रीवास को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चेतन अमरीका श्रीवास को बाइक पर बैठाकर डभरा जा रहा था. सभी घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ रेफर कर दिया गया है.

डभरा पुलिस मामले की जांच में जुटी

घायलों में चेतन श्रीवास, पोसलाल श्रीवास, अमरीका श्रीवास और युवराज यादव शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है. जबकि इस हादसे में मारे गए अनुपम यादव के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने लाश को उसके परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details