जांजगीर-चांपा: जिले में मवेशी तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अपराधियों पर उचित कार्रवाई के अभाव में गोरखधंधे से जुड़े लोगों के हौसले बुलंद हैं. प्रदेश में भूपेश सरकार गौठान और गोबर को महत्व दे रही है, लेकिन गोधन की रक्षा के लिए कोई कड़ा कानून नहीं है. मालखरौदा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मवेशियों की तस्करी कर रहे एक आरोपी को पकड़ा है.
दरअसल जिले के चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के मालखरौदा थाना क्षेत्र और डभरा थाना क्षेत्र में लंबे समय से मवेशियों की तस्करी कर बूचड़खाने ले जाने वाले माफिया सक्रिय हैं. मालखरोदा प्रभारी थाना अब्दुल शफीक खान ने बताया कि जिले के डभरा, मालखरौदा, हसौद और आसपास के थाना क्षेत्रों में मवेशी तस्कर सक्रिय हैं, जो बेजुबान जानवरों को बेरहमी से पीटते हुए तस्करी करके लेकर जाते हैं और गांव के सुनसान जगह पर बांध देते हैं. वहीं रात में कंटेनर या पिकअप वाहन से बाहर के तस्करों को बुलाकर बाहर भेजते हैं.
पढे़ं:रायगढ़: पशु तस्करी के आरोप में 9 लोग गिरफ्तार, 170 मवेशी बरामद