छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मानदेय के लिए भटक रहे मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के हितग्राही - ग्रामीण ने की मानदेय की मांग

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिए जाने के बाद दिया जाने वाला मानदेय हितग्राहियों को नहीं मिल पाया है, जिससे वो परेशान हैं.

No honorarium amount is being received for skill development scheme
ग्रामीणों ने की मानदेय की मांग

By

Published : Jan 26, 2020, 9:09 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 9:47 AM IST

जांजगीर-चांपा :मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत मिलने वाला मानदेय हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है. अड़भार के प्रशिक्षणार्थी सालभर से अपने मानदेय के लिए भटक रहे हैं.

प्रशिक्षण के बाद दिया जाना था मानदेय

मानदेय के लिए भटक रहे मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के हितग्राही
दरअसल, योजना में कौशल विकास के तहत ग्रामीणों को कुशल मजदूर का प्रशिक्षण दिया जाता है. इसी तरह जिले के अड़भार नगर पंचायत के अंतर्गत 40 लोगों को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया गया था. 3 महीने के प्रशिक्षण के बाद इन्हें मानदेय भी दिया जाना था. हर प्रशिक्षणार्थी को 12 हजार का मानदेय दिया जाना था.
ग्रामीणों ने की मानदेय की मांग

1 साल से नहीं मिला मानदेय
प्रशिक्षण पूरा होने के 1 साल बाद भी हितग्राहियों को अब तक मानदेय नहीं मिला है. इस समस्या को लेकर अड़भार के ग्रामीण 80 किलोमीटर दूर से जिला मुख्यालय में कई बार चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन इनकी सुनवाई नहीं हो रही है.

मानदेय की मांग करते ग्रामीण

जवाब देने से बचते नजर आए अधिकारी
मामले में प्रशिक्षणार्थी श्रम पदाधिकारी के.के. सिंह ने कहा कि, 'मैं नया आया हूं'. जबकि उन्हें जिला मुख्यालय आए हुए करीब 7 महीने हो चुके हैं. अधिकारी ने एक हफ्ते में मानदेय भुगतान होने का आश्वासन भी दिया है.

Last Updated : Jan 27, 2020, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details