जांजगीर चांपा: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होने लगी है. पिछले 24 घंटों में इस संक्रमण के 90,928 नए मामले (Corona Cases India) सामने आए हैं. वहीं, ओमीक्रोन के मामले (Omicron Cases India) भी डराने लगे हैं. अब तक देश में नए स्वरूप ओमीक्रोन (Corona New Variant Omicron) के 2,630 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है. जांजगीर चांपा के जिला दंडाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने कोरोना के तेजी से सामने आ रहे मामलों को लेकर निर्देश जारी किए हैं. निर्देश के मुताबिक सक्ती विकास खंड के सभी स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र, लाइब्रेरी और स्वीमिंगपूल को आगामी आदेश तक बंद रखने की बात कही गई है सक्ती विकास खंड में कोविड संक्रमण दर 4 प्रतिशत से अधिक हो गया है.
निर्देश का उद्देश्य आर्थिक गतिविधियों को धीमी करना नहीं है. बल्कि जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर कोविड के संक्रमण के विस्तार को रोकना है. जारी आदेश में सक्ती विकास खंड के अंतर्गत गैर व्यावसायिक गतिविधियों पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रोक रहेगी.