छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Janjgir Champa के सक्ती ब्लॉक में आज से नाइट कर्फ्यू, कोविड संक्रमण दर ने 4 % को किया पार - Night curfew from today in Sakti block

जांजगीर चांपा के जिला दंडाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने कोरोना के तेजी से सामने आ रहे मामलों को लेकर निर्देश जारी किए हैं. निर्देश के मुताबिक स्कूल, आंगनवाड़ी, लाइब्रेरी और स्वीमिंगपूल को आगामी आदेश तक बंद रखने की बात कही गई है.

Night time curfew
सक्ती ब्लॉक में आज से नाइट कर्फ्यू

By

Published : Jan 6, 2022, 11:07 AM IST

जांजगीर चांपा: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होने लगी है. पिछले 24 घंटों में इस संक्रमण के 90,928 नए मामले (Corona Cases India) सामने आए हैं. वहीं, ओमीक्रोन के मामले (Omicron Cases India) भी डराने लगे हैं. अब तक देश में नए स्वरूप ओमीक्रोन (Corona New Variant Omicron) के 2,630 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है. जांजगीर चांपा के जिला दंडाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने कोरोना के तेजी से सामने आ रहे मामलों को लेकर निर्देश जारी किए हैं. निर्देश के मुताबिक सक्ती विकास खंड के सभी स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र, लाइब्रेरी और स्वीमिंगपूल को आगामी आदेश तक बंद रखने की बात कही गई है सक्ती विकास खंड में कोविड संक्रमण दर 4 प्रतिशत से अधिक हो गया है.

हेल्थ बुलेटिन

निर्देश का उद्देश्य आर्थिक गतिविधियों को धीमी करना नहीं है. बल्कि जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर कोविड के संक्रमण के विस्तार को रोकना है. जारी आदेश में सक्ती विकास खंड के अंतर्गत गैर व्यावसायिक गतिविधियों पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रोक रहेगी.

जिला दंडाधिकारी जितेन्द्र कुमार

खेत में नर कंकाल: टावर लोकेशन के आधार पर मोबाइल नंबर से सुराग लगा रही पुलिस

निर्देश धारा 144 और महामारी नियंत्रण अधिनियम के तहत जारी किए गए हैं. जिला दंडाधिकारी ने विकासखंड के अंतर्गत जहां भी कोविड संक्रमित मरीज हैं. उनका कंटेनमेंट जोन में इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सक्ती के खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित कर कहा है कि वे विकास खंड के सभी कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों को कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पूर्ण रूप से तैयार रखें. जिला दंडाधिकारी ने सक्ती एसडीएम, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी सक्ती, महिला एवं बाल विकास विभाग को उक्त आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details