जांजगीर-चांपा: डभरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आरोपी हरीश कुमार चौहान बताया जा रहा है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक कैंची और मोबाइल बरामद किया है. फिलहाल न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 17 सितंबर को पीड़िता ने थाने आकर आरोपी हरीश कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मबिला ने पुलिस को बताया कि 17 सितंबर की रात 1 बजे हरीश उसके घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा. मबिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान आरोपी के रायगढ़ में होने की खबर मिली जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
छत्तीसगढ़ में बढ़ते रेप के वारदात
छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. अलग-अलग जिलों से रोजना अपहरण, दुष्कर्म, हत्या, लूट, और चोरी की घटनाएं सामने आ रही है.
- 8 दिसंबर को बिलासपुर में 2 आरक्षकों पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, हुए गिरफ्तार
- 7 दिसंबर को बलरामपुर में नाबालिग से 13 दिनों में 8 लोगों ने किया रेप, 2 गिरफ्तार
- 6 दिसंबर को कवर्धा में 14 साल के लड़के ने 8 साल की मासूम से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
- 6 दिसंबर को रायगढ़ में नाबालिग से दुष्कर्म
- 26 नवंबर को कोरबा में युवती से शादी का झांसा देकर 8 साल तक शारीरिक शोषण.
- 21 नवंबर को बिलासपुर में शराब पिलाकर नवविवाहिता से उसके पति और ससुर ने किया दुष्कर्म.
- 6 नवंबर को राजनांदगांव में 5 साल की मासूम से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, बच्ची का इलाज जारी, आरोपी गिरफ्तार.
- 6 नवंबर को बलरामपुर में नाबालिग लड़की का अपहरण और रेप के आरोप में युवक गिरफ्तार.
- 2 नवंबर को बिलासपुर में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.