छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: विधायक ने शव वाहन जनता को किया समर्पित - dead body delivery Vehicle to Janjgir Champa people

जांजगीर-चांपा में विधायक नारायण चंदेल ने विधायक निधि की मदद से जनता को शव वाहन मुहैया कराया, जिसे सांसद गुहाराम अजगले ने जनता को समर्पित किया.

विधायक ने दी शव वाहन की सौगात
विधायक ने दी शव वाहन की सौगात

By

Published : Feb 24, 2020, 8:06 AM IST

जांजगीर-चांपा: विधायक नारायण चंदेल ने विधायक निधि की राशि से 9 लाख रुपए की एक शव वाहन मुहैया कराई है.जिसे सांसद गुहाराम अजगले ने जनता को किया समर्पित किया है.

विधायक ने शव वाहन जनता को किया समर्पित

इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे. इस शव वाहन को नगर पालिका के माध्यम से संचालित किया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को शव मुक्तिधाम तक ले जाने में सहायता मिल सके.

'विधायक नारायण चंदेल ने किया जनहित का काम'

लोकार्पण अवसर पर विधायक नारायण चंदेल ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र की जनता की मांग थी कि शव वाहन की व्यवस्था की जाए. इस दौरान सांसद गुहाराम अजगले ने कहा कि विधायक नारायण चंदेल का यह जनहित का काम है. जो सभी जरूरतमंदों के उपयोग में आएगा.

नगर के अंतिम छोर के लोगों के लिए मुक्तिधाम काफी दूर पड़ता है. अब शव वाहन मिल जाने से लोगों को अंतिम संस्कार में शव ले जाने में काफी आसानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details