छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक को गिरफ्तार करने की मांग, रेप का लगा है आरोप - कलेक्टर पर रेप का आरोप

जांजगीर-चांपा जिले में प्रगतिशील छग सतनामी समाज इकाई ने डभरा SDM को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर बलात्कार के आरोपी पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.

Demand for immediate arrest of former collector
पूर्व कलेक्टर को गिरफ्तार करने की मांग

By

Published : Jun 17, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 10:02 PM IST

जांजगीर-चांपा: पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के ब्लॉक इकाई ने डभरा SDM को बुधवार को ज्ञापन सौंपा है.

पूर्व कलेक्टर को गिरफ्तार करने की मांग

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के ब्लॉक इकाई ने महिला से बलात्कार मामले में पूर्व कलेक्टर को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की है. उनका कहना है पीड़ित महिला के साथ जल्द से जल्द न्याय करना चाहिए, जिसके लिए आरोपी पूर्व कलेक्टर को तत्काल गिरफ्तार करना होगा.

गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन करेगा समाज

सतनामी समाज में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि घटना में मामला दर्ज किए 15 दिन से अधिक हो गया है, लेकिन इसके बाद भी पूर्व कलेक्टर की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अगर जल्दी गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज आंदोलन करेगा.

समाज के कई कार्यकर्ता रहे उपस्थित

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष रेशम कुर्रे, उपाध्यक्ष भानू बंजारे सहित समाज के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

पूर्व कलेक्टर पर महिला से दुष्कर्म करने का आरोप

गौरतलब है कि जांजगीर-चांपा के तत्कालीन कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. साथ ही अश्लील मैसेज भेजने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. जिस पर कोतवाली थाना में केस दर्ज किया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसके पति को नौकरी से निकालने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक फरार

जांजगीर-चांपा के पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज होने के बाद से वे फरार हैं. इस मामले में पुलिस के सामने 7 लोगों का बयान दर्ज हो चुका है, जबकि गिरफ्तारी के लिए जांच टीम जनक प्रसाद पाठक की खोजबीन में लगी है. इसके लिए जांच टीम लगातार कई लोगों से संपर्क कर रही है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details