छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मजदूर संघ ने फूंका केएसके पावर प्लांट प्रबंधन का पुतला, उग्र आंदोलन की चेतावनी - केएसके पावर प्लांट प्रबंधन का पुतला फूंका

मजदूर संघ ने केएसके पावर प्लांट प्रबंधन का पुतला फूंका है, साथ ही कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. संघ ने स्थिति में सुधर नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

मजदूर संघ ने फूंका केएसके पावर प्लांट प्रबंधन का पुतला

By

Published : Oct 7, 2019, 8:10 PM IST

जांजगीर-चांपा: केएसके महानदी पावर प्लांट प्रबंधन के मजदूर संगठन ने सोमवार को प्रबंधन का पुतला फूंका है. संघ ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. मजदूर संघ ने 11 अक्टूबर तक व्यवस्था सुधर नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावानी दी है.

केएसके महानदी पॉवर प्लांट के खिलाफ मजदूर संगठनों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है, प्लांट प्रबंधन के द्वारा 17 सितंबर को ताला बंदी के बाद कर्मचारियों को तो काम पर बुला लिया गया था, लेकिन मजदूर संगठन के नेताओं को प्लांट में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. जिसकी वजह से उनके भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है और यहीं कारण है कि संगठन के कार्यकर्ता भी अपने नेताओं के हक में खड़े हो गए है. जिसके कारण प्लांट प्रबंधन के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी है.

प्रशासन की ओर से सुलह के लिए तीन बार बात हुई है. वहीं मजदूरों ने बताया है कि प्लांट के गेट पर 'नो वर्क नो पे' का बोर्ड लगा दिया गया है और उन्हें प्लांट में एंट्री भी नहीं दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details