जांजगीर चाम्पा : जिले में अब रात 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तार यत्रों का शोर शराबा नहीं चलेगा. जांजगीर चांपा एसडीएम ने जिला मुख्यालय में इसके लिए कार्रवाई शुरु कर दी है. चेतावनी के बाद भी शादी में देर रात तक डीजे बजाने वाले होटल के खिलाफ कार्रवाई की गई है. होटल ड्रीम पॉइंट के मैरिज लॉन इस कार्रवाई में सील कर दिया गया है. साथ ही कलेक्टर ने जिले भर के अधिकारियों को ध्वनि विस्तार की समय पर बंद कराने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने जारी किया था निर्देश : हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों और जनपद सीईओ को निर्धारित समय-सीमा और तेज आवाज से डीजे बजाने वालों के विरुद्ध कार्यवाई के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में जिले में ध्वनिविस्तारक यंत्रों का निर्धारित सीमा से अधिक समय तेज ध्वनि से संचालन करने वाले संचालकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाई शुरू कर दी गई है.