जांजगीर-चांपा:डभरा थाना क्षेत्र के मेढ़ापाली गांव के पास नहर पुल के नीचे गिरने से एक युवक की मौत हो गई. घटना 3 जनवरी के रात की है. मृतक के परिजनों ने बताया कि 3 जनवरी को शाम 4 बजे मौहापाली अपने घर से डभरा जाने के लिए निकला था. लेकिन वह रात में घर नहीं पहुंचा. घरवालों ने युवक खोजबीन की. अगली सुबह मे़ढ़ापाली गांव के ग्रामीणों ने नहर पुल के नीचे एक युवक का शव देखा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तत्काल डभरा पुलिस को दी.
पुल से गिरने से युवक की मौत, नहर पुल के पास मिला युवक का शव - Man fall from bridge
जिले के नहर पुल में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
पुल से गिरने से युवक की मौत
डभरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर शव को नहर से बाहर निकाला. वहीं शिनाख़्त में मृतक की पहचान मौहापाली गांव निवासी लालसिंह पिता नान्हूराम केंवट के रूप पहचान की गई. पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. वहीं शव का पंचनामा करने के लिए उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा लाया गया. जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हैं.
Last Updated : Jan 5, 2020, 12:06 AM IST