छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: बाइक की डिक्की से 20 हजार रुपए पार करने वाला युवक गिरफ्तार - डिक्की से पैसे लूटे

जांजगीर चांपा शहर में बीतें दिनों बाइक की डिक्की से 20 हजार रुपए पार करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ा है. बताया जा रहा है कि नट गिरोह के 3 आरोपी अब भी फरार है.

One accused arrested in robbery case
लूट के केस में एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 3, 2020, 9:23 PM IST

जांजगीर-चांपा: शहर में बीते 19 जून को हुए लूट के केस में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में जांजगीर पुलिस को सफलता मिली है. लूट की वारदात को अंजाम देने में नट गिरोह का हाथ होने की बात उजागर हुई है. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में तीन अन्य व्यक्ति के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है, जो कि अभी फरार है.

बता दें, कि शहर में बीते 19 जून को हुए लूट की घटना में कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. एक व्यक्ति ने थाने में केस दर्ज कराया था कि किसी अज्ञात ने बाइक की डिक्की से 20 हजार रुपए पार कर दिया है.

लूट के केस में एक आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को जल्द पकड़ने के दिए थे निर्देश

केस को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने अनुविभागीय अधिकारी को अज्ञात व्यक्ति को जल्दी पकड़ने के निर्देश दिए. जिसके बाद एसडीओपी जितेंद्र चंद्राकर ने साइबर टीम की मदद से आरोपी की पहचान करने में जुट गए.

डिक्की से निकाल लिए थे 20 हजार रुपए

केस की जानकारी देते हुए जांजगीर एसडीओपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि बलौदा का रहने वाला एक व्यक्ति जांजगीर शहर में ATM से 20 हजार रुपए निकालकर एक मेडिकल स्टोर में दवाई खरीद रहा था. तभी उसके बाइक की डिक्की से कुछ लोगों ने नकदी रुपए निकालकर फरार हो गए.

घेराबंदी करके पकड़ा गया आरोपी

जिसके बाद से आरोपी की पहचान CCTV के माध्यम से की गई और मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त हुलिया का आरोपी पटनापारा कापू में है, जिसके बाद टीम गठन करके कापू रवाना किया गया और घेराबंदी करके संदिग्ध युवक समीत ग्वाला को पकड़ा. जिसके बाद युवक ने पूछताछ के दौरान अपराध स्वीकार किया.

नट गिरोह के तीन आरोपी फरार

वहीं नट गिरोह के अन्य 3 लोग फरार बताए जा रहे हैं. जिसकी खोजबीन जारी है. पुलिस गिरफ्तार युवक से फरार लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है. उनका मानना है कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details