जांजगीर-चांपा: शहर में बीते 19 जून को हुए लूट के केस में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में जांजगीर पुलिस को सफलता मिली है. लूट की वारदात को अंजाम देने में नट गिरोह का हाथ होने की बात उजागर हुई है. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में तीन अन्य व्यक्ति के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है, जो कि अभी फरार है.
बता दें, कि शहर में बीते 19 जून को हुए लूट की घटना में कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. एक व्यक्ति ने थाने में केस दर्ज कराया था कि किसी अज्ञात ने बाइक की डिक्की से 20 हजार रुपए पार कर दिया है.
आरोपी को जल्द पकड़ने के दिए थे निर्देश
केस को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने अनुविभागीय अधिकारी को अज्ञात व्यक्ति को जल्दी पकड़ने के निर्देश दिए. जिसके बाद एसडीओपी जितेंद्र चंद्राकर ने साइबर टीम की मदद से आरोपी की पहचान करने में जुट गए.
डिक्की से निकाल लिए थे 20 हजार रुपए