जांजगीर चांपा: जिले के चंद्रपुर में महिला ने छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मामला 4 नवंबर का है जब पीड़िता स्कूटी से अपने ऑफिस ड्यूटी के लिए जा रही थी. तब आरोपी गोकुल चंद्रा ने उसकी स्कूटी रोक दी. और उसे परेशान करने लगा. मना करने पर आरोपी उसके साथ छेड़खानी करने लगा. इसके बाद पीड़िता ने 27 नवंबर को आरोपी गोकुल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.
आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज
महिला संबधी मामले की संवेनशीलता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी गोकुल चन्द्रा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर आईपीसी की धारा 341, 354, 354( घ ) के तहत मामला दर्ज किया. उसके बाद कार्रवाई तेज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.