जांजगीर चांपा:नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के केस में आरोपी 3 साल से फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर 3 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. लगातार आरोपी पुलिस को 3 साल से चकमा दे रहा था.
इस केस में पीड़िता के परिवार ने 29 मार्च 2017 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित परिवार का आरोप था कि उसकी लड़की को नागेश्वर सारथी भगाकर ले गया है. रिपोर्ट पर डभरा थाने में IPC की धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया गया था पुलिस ने मामले की तफ्तीश की और पीड़िता को आरोपी के चुंगुल से छुड़ा लिया. आरोपी ने नाबालिग को भगाने के बाद उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध भी बनाया.
पढ़ें:'छत्तीसगढ़िया सरकार' के 2 साल : वादे-इरादे का हाल, कितनी बेमिसाल