छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा: नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3 साल से था फरार - accused arrested in extorting minor case

जांजगीर चांपा में पुलिस ने नाबालिग लड़की को अपने साथ भगाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ रेप की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. आरोपी 3 साल से फरार था.

Man accused of extorting minor girl arrested
नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 16, 2020, 9:53 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 10:32 PM IST

जांजगीर चांपा:नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के केस में आरोपी 3 साल से फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर 3 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. लगातार आरोपी पुलिस को 3 साल से चकमा दे रहा था.

इस केस में पीड़िता के परिवार ने 29 मार्च 2017 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित परिवार का आरोप था कि उसकी लड़की को नागेश्वर सारथी भगाकर ले गया है. रिपोर्ट पर डभरा थाने में IPC की धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया गया था पुलिस ने मामले की तफ्तीश की और पीड़िता को आरोपी के चुंगुल से छुड़ा लिया. आरोपी ने नाबालिग को भगाने के बाद उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध भी बनाया.

नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें:'छत्तीसगढ़िया सरकार' के 2 साल : वादे-इरादे का हाल, कितनी बेमिसाल

पीड़िता के बयान के बाद आरोपी नागेश्वर सारथी गिरफ्तारी से पहले फरार हो गया. जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. लगातार पतासाजी करने के बाद भी जब आरोपी का पता नहीं चला तो पुलिस ने आरोपी पर 3 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया.

पढ़ें:गुरुवार को चंदखुरी में राम वन गमन पथ यात्रा का होगा समापन, सीएम भूपेश बघेल समेत तमाम मंत्री रहेंगे मौजूद

टीम बनाकर की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देश पर SDOP बी एस खूंटियां ने टीम बनाकर कार्रवाई की. जिसके बाद आरोपी 15 दिसंबर को डभरा से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे 16 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details