जांजगीर चांपा: जांजगीर में आज कांग्रेस का "भरोसे का सम्मेलन" हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए. साथ ही प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित अन्य बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान सीएम बघेल ने जिलेवासियों को 467 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी.
भाजपा निजीकरण को बढ़ावा दे रही:कार्यक्रम के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मीडिया से मुखाबित हुए. इस दौरान खड़गे ने भूपेश सरकार के विकासकार्यों की तारीफ की. साथ ही केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.खड़गे ने कहा कि, "मोदी, शाह सब हमारे स्कूल में पढ़े. ऑक्सफोर्ड और लंदन में नहीं. हमारे सरकारी स्कूल में पढ़े. वो पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? हमने आपको पढ़ाया लिखाया. मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनाया. एम्स, इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज हमने बनाया. लोगों को नौकरियां दीं. आप लोगों की नौकरियां, संस्थानों को छीन रहे हैं. प्राइवेटाइजेशन कर रहे हैं. हमने जो बनाया उसे बेच के खाने का काम बीजेपी कर रही है. राष्ट्र को एक करने के लिए राहुल कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले. हम केवल राम भरोसे नहीं हैं."
हमारे नेताओं को डराने के लिए ईडी, आईटी, सीबीआई पीछे लगा दिए हैं. लेकिन कांग्रेस के लोग डरने वाले नहीं.हम तो ब्रिटिश से भी नहीं डरे. हर समाज, हर वर्ग को भूपेश सरकार ने कुछ न कुछ दिया है. आने वाले चुनाव में इससे ज्यादा बहुमत मिलेगा, ऐसा विश्वास है. बीजेपी को 2-4 सीटें मिल जाए तो बहुत है. -मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष