छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Lok Sabha Elections 2024: मल्लिकार्जुन खड़गे का लोकसभा चुनाव पर बड़ा बयान, क्या यह 2024 के लिए होगा गेम चेंजर ?

Lok Sabha Elections 2024 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस जतन कर रही है. रविवार को जांजगीर चांपा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बघेल सरकार के कामों की बदौलत छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हमें जीत दर्ज करने का पूरा भरोसा है. इसके साथ ही मैं छत्तीसगढ़ की जनता से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने की अपील करता हूं.

Lok Sabha Elections 2024
मल्लिकार्जुन खड़गे का लोकसभा चुनाव पर बड़ा बयान

By

Published : Aug 13, 2023, 9:05 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 11:06 PM IST

जांजगीर चांपा/रायपुर: चुनावी साल में राजनीतिक दलों की तरफ से दावे प्रतिदावे का सिलसिला जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. जांजगीर में उन्होंने भरोसे का सम्मेलन किया. इस आयोजन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा भरा. उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता से साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का आग्रह किया.

खड़गे ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी इस साल के अंत में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीत हासिल करेगी. खड़गे ने लोगों से संविधान को बचाने के लिए अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में इसका समर्थन करने का आग्रह किया.

मोदी सरकार ने जनता के साथ किया छलावा: मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार लोगों को नष्ट करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन लोगों को सतर्क रहना चाहिए और अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहिए. हम छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के प्रति आश्वस्त हैं. हम संविधान और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं। इसलिए हमें पूरे देश में काम करना होगा. पीएम मोदी पर देश और समाज को बांटने का काम करने का आरोप लगाया" .

"राजीव गांधी के बाद गांधी परिवार का कोई भी सदस्य प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री नहीं बना. गांधी परिवार ने कभी सत्ता के लिए संघर्ष नहीं किया क्योंकि इसके सदस्य सिर्फ देश की सेवा करना चाहते थे"- मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस

2014 में संसद की सीढ़ियों पर झुकने के पीएम मोदी के भाव पर भी खड़गे ने निशाना साधा. खड़गे ने आरोप लगाया कि, "यह सब सिर्फ नाटक था.किसी ड्रामा कंपनी में शामिल होने के बजाय, पीएम मोदी संसद की ओर चले गए"

2024 में कांग्रेस को जीताने की अपील की: खड़गे ने छत्तीसगढ़ की जनता से साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जीताने की अपील की है. खड़गे ने इस तरह प्रदेश की जनता से लोकतंत्र और संविधान के रक्षा की बात कही.

"मोदी सरकार भूल जाती है कि इंदिरा गांधी ने ही पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटा था.वे हमेशा 1962 के बारे में बात करते हैं. लेकिन यह भूल जाते हैं कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटा था और अब बांग्लादेश लोकतांत्रिक देश है. यह कांग्रेस का शासन था, जिसमें पड़ोसी देश के 100000 लोगों को गिरफ्तार किया गया और बाद में रिहा कर दिया गया. हमने पाकिस्तान से लड़ाई की और बांग्लादेश को आजाद कराया. यही हमारी कांग्रेस की ताकत है. बीजेपी एक पक्षी या चूहे का भी शिकार नहीं कर सकती"- मल्लिकार्जुन खड़गे, अध्यक्ष, कांग्रेस

मणिपुर से छत्तीसगढ़ की तुलना करना गलत, पीएम मणिपुर क्यों नहीं गए : खड़गे ने कहा कि"पीएम मोदी ने मणिपुर में हिंसा की तुलना राज्य से करके छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान किया है. क्या मणिपुर जैसी कोई घटना छत्तीसगढ़ में हुई है? महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया और उन्हें निर्वस्त्र कर दिया गया, मणिपुर में घर जला दिए गए. यह प्रधानमंत्री हैं जो मणिपुर में ऐसी स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं. वह मणिपुर का दौरा करने से डरते हैं. वह कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं, विदेश जा रहे हैं और भाषण दे रहे हैं, लेकिन मणिपुर नहीं गए. छत्तीसगढ़ एक बहुत ही शांतिपूर्ण राज्य है और यहां की सरकार ने राज्य के लोगों से किए गए अपने वादे पूरे किए हैं"

बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष एकजुट: खड़गे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "हम बीजेपी को हराने के लिए पूरी तरह एकजुट हैं. पीएम कभी भी महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों के बारे में नहीं सोचते, बल्कि सिर्फ यही सोचते हैं कि अगली बार कैसे चुनाव जीता जाए. बीजेपी सरकार लोगों को परेशान करने का काम कर रही है. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. 26 दलों के विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी.हम बीजेपी को हराने के लिए अपना पूरा प्रयास करेंगे"

"मणिपुर में, 200 से अधिक लोग मारे गए. 5,000 लोग घायल हुए 5,000 घर जला दिए गए और 50,000-60,000 लोगों को रिलीफ कैंप में रहना पड़ रहा है. राहुल गांधी जी और इंडिया अलायंस के नेताओं ने मणिपुर का दौरा किया और एक बयान जारी किया. लेकिन हम पीएम को सुनना चाहते थे. हमारे प्रधानमंत्री जो खुद को 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधि और देश का नंबर एक नेता होने का दावा करते हैं. इसलिए हम अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए. लेकिन उन्होंने विपक्ष और कांग्रेस का मजाक उड़ाया"- मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर कांग्रेस को बदनाम करने का आरोप लगाया. खड़गे ने कहा कि" राहुल गांधी ने शांति के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली. बीजेपी में वंशवाद के कई उदाहरण हैं. गांधी परिवार ने कभी भी सत्ता के लिए संघर्ष नहीं किया क्योंकि इसके सदस्य सिर्फ देश की सेवा करना चाहते थे."

Mallikarjun Kharge Targets PM Modi: मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर हमला, मणिपुर हिंसा पर ब्लेम गेम का लगाया आरोप, बीजेपी का पलटवार
Mallikarjun Kharge In Janjgir Champa: भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जांजगीर चांपा से चुनावी शंखनाद
Dharamjeet Singh Joined BJP: भाजपा में शामिल हुए लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, कहा- नवंबर में ईडी, सीडी की सरकार हो जाएगी खत्म, सीएम भूपेश ने कहा-बुढ़ापा खराब करने गए

मल्लिकार्जुन खड़गे के इन बयानों और भरोसे के सम्मेलन पर बीजेपी ने कहा कि बघेल सरकार ने लोगों का भरोसा खो दिया है. इसलिए उन्हें भरोसे का सम्मेलन करना पड़ रहा है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस सरकार के दावों को खारिज करते हुए उसे कई मोर्चों पर फेल बताया है.

मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद यह छत्तीसगढ़ की दूसरी यात्रा थी. भरोसे के सम्मेलन को कांग्रेस के चुनावी शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है.

सोर्स: पीटीआई

Last Updated : Aug 13, 2023, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details