छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बैंक के सामने से दिनदहाड़े पार कर दिए रुपए, पुलिस पेट्रोलिंग पर खड़े हो रहे सवाल

सक्ति थाने के कॉपरेटिव बैंक में सुरक्षा की कमी नजर आ रही है. एक किसान की गाड़ी से अज्ञात व्यक्ति ने निकाले 37 हजार रुपए.

बैंक के सामने से दिनदहाड़े पार कर दिए रुपए

By

Published : May 8, 2019, 6:16 PM IST

जांजगीर चांपा : सक्ति थाने में कॉपरेटिव बैंक की सुरक्षा की लचर व्यवस्था और लापरवाही सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला सक्ती थाने क्षेत्र का आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बैंक के सामने से दिनदहाड़े पार कर दिए रुपए

बता दें कि एक किसान कन्हैयालाल बैंक में पैसे निकालने गया, तभी अज्ञात व्यक्ति ने किसान की गाड़ी से दिनदहाड़े 37 हजार रुपए पार कर दिए. बरपाली गांव का रहने वाला किसान अपने धान की बिक्री का पैसा निकालकर बैंक के बाहर अपनी गाड़ी की डिक्की में रखने जा रहा था, जिसे अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दिया. घटना के बाद कॉपरेटिव बैंक प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

भगवान भरोसे है बैंक
इस मामले को लेकर जब बैंक प्रबंधन से बात की गई, तो उनका कहना है कि बैंक भगवान भरोसे चल रहा है. बैंक के सारे सीसीटीवी कैमरे महीनों से खराब हैं. वहीं बैंक के सुरक्षा गार्ड भी छुट्टी पर है. पीड़ित किसान ने मामले की जानकारी थाने में की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details