जांजगीर-चांपा:प्रदेश में गर्मी का कहर अपने चरम पर है. तापमान 45 डिग्री के पार हो चुका है. गर्मी से बचने के लिए लोगो को 24 घंटे बिजली की जरूरत है. ऐसे में मीटर दोगुने रफ्तार से चल रहा है. जिले में भी बिजली की खपत 20 फीसदी तक बढ़ गई है. लोड़ बढ़ने का असर ट्रांसफार्मर पर पड़ रहा है. ओवरलोडिंग की वजह से ट्रांसफार्मर जलने की लगातार शिकायतें आ रही है.
अप्रैल और मई महीने में जिले में 78 ट्रांसफार्मर ओवरलोड की वजह से जल चुके हैं. भीषण गर्मी में बिजली बंद होने से लोगों को एक पल रहना मुश्किल हो रहा है. लॉकडाउन के चलते वैसे भी लोग पूरा समय घरों में ही बिता रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए 24 घंटे कूलर, पंखें और एसी का इस्तमाल हो रहा है. इससे तपती धूप से जहां राहत मिल गई है वहीं बिजली का मीटर भी तेज रफ्तार से घूम रहा है.
पढ़ें:1 लाख 92 हजार रुपये का गुटखा जब्त, रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी