छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: बेड की कमी से जूझ रहा कोविड अस्पताल, 100 बेड का अस्पताल बनाने की प्रक्रिया शुरू - chhattisgarh corona virus case

जांजगीर-चांपा में कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं. इससे बेड की संख्या में भी कमी होने लगी है. जिसके बाद ब्लॉक मुख्यालयों में 100 बेड के अस्पताल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

lack of bed in corona hospital in janjgir champa
बेड की कमी से जूझ रहा कोविड अस्पताल

By

Published : Aug 27, 2020, 4:40 PM IST

जांजगीर-चांपा:जिले में लगातार कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या जिस तरीके से बढ़ रही है, उससे कोरोना अस्पताल में बेड की संख्या कम होती जा रही है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने ब्लॉक मुख्यालयों में 100 बेड के अस्पताल बनाने के आदेश दे दिए हैं. इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जिले में अबतक 198 कोरोना एक्टिव मरीज मिले हैं, जो उपलब्ध बेड की संख्या के बराबर है.

बेड की कमी से जूझ रहा कोविड अस्पताल

जिस तरीके से कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या बढ़ने की शुरुआत हुई थी. उसके बाद जांजगीर जिला मुख्यालय में एक्सक्लूसिव कोविड-19 हॉस्पिटल 80 बेड की प्रक्रिया तेजी से शुरू की गई थी. 200 बिस्तर के आइसोलेशन सेंटर बनाए गए थे. करीब 2 महीने बाद आज की स्थिति में यह कोरोना अस्पताल भरा है. यही कारण है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने ब्लॉक मुख्यालयों में 100-100 बिस्तर के कोरोना हॉस्पिटल बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है.

पढ़ें- बिलासपुर: रोज बढ़ रहे कोरोना केस, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता


स्वास्थ्य विभाग के लिए गंभीर चुनौती

सभी ब्लॉक मुख्यालयों में भवन चिन्हांकित कर लिए गए हैं. लेकिन अस्पताल बनाने की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. पामगढ़ ब्लॉक के बीएमओ डॉ. सौरव यादव ने कहा कि पामगढ़ ब्लॉक में 100 बिस्तर के कोरोना हॉस्पिटल की तैयारी के लिए भवन चिन्हांकित कर लिया गया है. जबकि कोरोना अस्पताल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details