जांजगीर-चांपा:जिले में लगातार कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या जिस तरीके से बढ़ रही है, उससे कोरोना अस्पताल में बेड की संख्या कम होती जा रही है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने ब्लॉक मुख्यालयों में 100 बेड के अस्पताल बनाने के आदेश दे दिए हैं. इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जिले में अबतक 198 कोरोना एक्टिव मरीज मिले हैं, जो उपलब्ध बेड की संख्या के बराबर है.
जिस तरीके से कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या बढ़ने की शुरुआत हुई थी. उसके बाद जांजगीर जिला मुख्यालय में एक्सक्लूसिव कोविड-19 हॉस्पिटल 80 बेड की प्रक्रिया तेजी से शुरू की गई थी. 200 बिस्तर के आइसोलेशन सेंटर बनाए गए थे. करीब 2 महीने बाद आज की स्थिति में यह कोरोना अस्पताल भरा है. यही कारण है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने ब्लॉक मुख्यालयों में 100-100 बिस्तर के कोरोना हॉस्पिटल बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है.