जांजगीर-चांपा:पामगढ़ के मूलमुला क्वॉरेंटाइन सेंटर में तबीयत बिगड़ने से एक मजदूर की मौत हो गई. पामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने मजदूर को ब्रेन डेड घोषित किया. वहीं आरडी किट जांच में मजदूर कोरोना नेगेटिव पाया गया.
जिले की पामगढ़ तहसील के अंतर्गत मूलमुला क्वॉरेंटाइन सेंटर में देर रात अचानक एक मजदूर की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने से अस्पताल पहुंचने से पहले ही मजदूर ने दम तोड़ दिया.इधर मजदूर के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका को लेकर प्रशासन में और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया.
डॉक्टर ने मजदूर को ब्रेन डेड किया घोषित
जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए मजदूर को पामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मजदूर को ब्रेन डेड घोषित कर दिया. इसके साथ ही आरडी किट की जांच में मजदूर का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.