छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Khokhsa Rail Over Bridge : खोखसा रेल ओवर ब्रिज का हुआ शुभारंभ, लोगों को होगा फायदा

Khokhsa Rail Over Bridge जांजगीर चांपा को जोड़ने वाले खोखसा रेल ओवर ब्रिज का लोकार्पण सीएम भूपेश बघेल ने किया.इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के जनप्रतिनिधि एक साथ नजर आए.सीएम भूपेश ने वर्चुअली रेल ओवर ब्रिज की सौगात दी.आपको बता दें कि इस ब्रिज को बनने में दस साल से भी ज्यादा समय लगा.

Khokhsa Rail Over Bridge
खोखसा रेल ओवर ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण

By

Published : Jul 1, 2023, 6:51 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 8:35 PM IST

जांजगीर चांपा :खोखसा रेल ओवर ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण हुआ. चांपा वासियों की बरसों पुरानी मांग पूरी होने की वजह से शनिवार का दिन उनके लिए बहुत खास हो गया. जांजगीर और चांपा को जोड़ने वाले खोखसा रेल ओवर ब्रिज का लोकार्पण सीएम भूपेश बघेल ने वर्चुअली किया. खोखसा रेल ओवर ब्रिज के लोकार्पण का कार्यक्रम जिला प्रशासन ने आयोजित किया था.


खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज से जनता खुश:खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज सेरोजाना जांजगीर चांपा,कोरबा और रायगढ़ आने जाने वाले 10 हजार लोगों को सहूलियत मिलेगी. आपात काल यात्रा के दौरान रेलवे फाटक में लंबी लाइन से भी छुटकारा मिल गया है. सीएम भूपेश बघेल ने क्षेत्रवासियों को रेलवे ब्रिज खुलने की बधाई दी है. इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,सांसद गुहा राम अजगले के साथ जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की.

''दस साल पहले जब केंद्र में यूपीए और राज्य में बीजेपी की सरकार थी, तब राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने मुहर लगाकर आरओबी की स्वीकृति दी थी. जिसके बाद तकनीकी कारणों से ओवर ब्रिज का काम देर से पूरा हुआ. क्षेत्र की जनता की मांग पर रेल ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया. अब लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी.'' चरणदास महंत, विधानसभा अध्यक्ष,छत्तीसगढ़

''रेल ब्रिज की मांग को लेकर काफी लंबी लड़ाई लड़ी गई. हावड़ा मुंबई रेल मार्ग बहुत व्यस्त रेल मार्ग है.जिसके कारण कई घंटे तक रेलवे फाटक बंद रहता था.जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी.लेकिन अब रेल ब्रिज खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.'' नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष

''हावड़ा मुंबई रेल मार्ग पर बने रेलवे ओवर ब्रिज के शुरू होने के बाद जहां लोगों को सुविधा मिलेगी. वहीं रेल यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी,ट्रेनों की गति बढ़ेगी. नई ट्रेनों को भी प्रारम्भ किया जा सकेगा,रेलवे फाटक को बंद करने के विषय में उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिसूचना जारी किया जायेगा. जिला प्रशासन की सहमति के बाद ही फाटक बंद किया जायेगा.'' विकास कश्यप,सीनियर डीसीएम

Sakti Farmers Built Road : सक्ती के किसानों ने दिखाई शक्ति, चंदा और श्रमदान कर बनाई सड़क
Janjgir Champa News : पानी बर्बादी की एक और तस्वीर, टेस्टिंग के नाम पर खाली किया स्वीमिंग पूल
Sakti News: अवैध प्लाटिंग पर धड़ल्ले से बन रहे मकान, कांग्रेसी नेता की धौंस के आगे फीकी पड़ी कार्रवाई

कितनी है ब्रिज की लागत :जांजगीर चाम्पा के बीच बने 1167 मीटर की ओवर ब्रिज को 30 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इस पुल को बनाने में 10 साल से अधिक समय लगा है. लम्बे इंतजार के बाद शुरू हुए इस रेलवे ओवर ब्रिज से जांजगीर और चाम्पा जिला की दूरी कम होगी. वही राजनितिक समीकरण में भी बदलाव आएगा.

Last Updated : Jul 1, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details