जांजगीर चांपा :खोखसा रेल ओवर ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण हुआ. चांपा वासियों की बरसों पुरानी मांग पूरी होने की वजह से शनिवार का दिन उनके लिए बहुत खास हो गया. जांजगीर और चांपा को जोड़ने वाले खोखसा रेल ओवर ब्रिज का लोकार्पण सीएम भूपेश बघेल ने वर्चुअली किया. खोखसा रेल ओवर ब्रिज के लोकार्पण का कार्यक्रम जिला प्रशासन ने आयोजित किया था.
खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज से जनता खुश:खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज सेरोजाना जांजगीर चांपा,कोरबा और रायगढ़ आने जाने वाले 10 हजार लोगों को सहूलियत मिलेगी. आपात काल यात्रा के दौरान रेलवे फाटक में लंबी लाइन से भी छुटकारा मिल गया है. सीएम भूपेश बघेल ने क्षेत्रवासियों को रेलवे ब्रिज खुलने की बधाई दी है. इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,सांसद गुहा राम अजगले के साथ जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की.
''दस साल पहले जब केंद्र में यूपीए और राज्य में बीजेपी की सरकार थी, तब राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने मुहर लगाकर आरओबी की स्वीकृति दी थी. जिसके बाद तकनीकी कारणों से ओवर ब्रिज का काम देर से पूरा हुआ. क्षेत्र की जनता की मांग पर रेल ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया. अब लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी.'' चरणदास महंत, विधानसभा अध्यक्ष,छत्तीसगढ़