जांजगीर-चांपा: जांजगीर-नैला नगर पालिका का बजट सोमवार को 6 महीने की देरी से पेश किया गया. इस बजट में जो मुख्य बात निकल कर आई उसके मुताबिक जांजगीर-नैला नगर पालिका टैक्स वसूली के मामले में पूरे प्रदेश में सबसे फिसड्डी साबित हुई है. जांजगीर-नैला नगर पालिका में टैक्स वसूली का लक्ष्य 4 करोड़ का है जिसके एवज में महज 10 प्रतिशत टैक्स की वसूली ही हो पा रही है.
पार्षदों के मुताबिक, 'जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से विशेष फंड कर्मचारियों के वेतन के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है, अगर ऐसा नहीं किया जाता तो पार्षदों के सामने गंभीर आर्थिक समस्या खड़ी हो जाती.'