छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

6 महीने बाद पेश हुआ जांजगीर-नैला नगर पालिका का बजट, टैक्स वसूली में सबसे पीछे

जांजगीर-नैला नगर पालिका का बजट सोमवार को 6 महीने की देरी से पेश किया गया. जिसमें टैक्स वसूली के मामले में पूरे प्रदेश में सबसे जांजगीर-नैला नगर पालिका सबसे पीछे है.

जांजगीर-नैला नगर पालिका का बजट पेश

By

Published : Sep 30, 2019, 7:24 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:34 PM IST

जांजगीर-चांपा: जांजगीर-नैला नगर पालिका का बजट सोमवार को 6 महीने की देरी से पेश किया गया. इस बजट में जो मुख्य बात निकल कर आई उसके मुताबिक जांजगीर-नैला नगर पालिका टैक्स वसूली के मामले में पूरे प्रदेश में सबसे फिसड्डी साबित हुई है. जांजगीर-नैला नगर पालिका में टैक्स वसूली का लक्ष्य 4 करोड़ का है जिसके एवज में महज 10 प्रतिशत टैक्स की वसूली ही हो पा रही है.

जांजगीर-नैला नगर पालिका का बजट पेश

पार्षदों के मुताबिक, 'जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से विशेष फंड कर्मचारियों के वेतन के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है, अगर ऐसा नहीं किया जाता तो पार्षदों के सामने गंभीर आर्थिक समस्या खड़ी हो जाती.'

पढ़ें- बलौदाबाजार : तहसीलदार ने जब्त किए लाखों के स्कूल यूनिफार्म

वहीं साढ़े 7 करोड़ के 128 काम पालिका प्रशासन की लापरवाही की वजह से लैप्स हो गए. जिसे वापस लाने के लिए अब फिर से प्रयास किया जा रहा है. सोमवार को बजट सत्र के दौरान गरमा-गर्मी का माहौल रहा. बजट सत्र में 22 करोड़ 98 लाख आय और 22 करोड़ 89 लाख रुपये खर्च का बजट पेश किया गया. इस सत्र में 8 लाख रुपये लाभ का बजट पेश किया गया.

Last Updated : Sep 30, 2019, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details