जांजगीर चांपा: अयोध्या में राम जी की मंदिर बन कर तैयार हो गया है. 22 जनवरी को राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा है. इस दिन पूरे देश में दीपावली मनाई जाएगी. भारत का कोना-कोना दीयों से प्रज्जवलित होगा. इस दिन कई राम भक्तों के सालों का इंतजार खत्म होगा. हालांकि राम लला के मंदिर दर्शन का इंतजार एक और शबरी को है. जो राम नाम को अपने माथे पर धारण की है और राम नाम का ही जाप करती है.
पूरा परिवार रामभक्त: दरअसल, जांजगीर चाम्पा जिला के नवागढ़ ब्लॉक के खपरी गांव में रहने वाली हीरौदी राम नामी हैं. खपराडीह गांव में रहने वाला एक परिवार राम की भक्ति के लिए प्रसिद्ध है. इस परिवार की तीन पीढ़ी राम नाम को अपने शरीर के कई अंगों पर गोदवा कर अपनी पहचान रामनामी समाज में दर्ज करा ली है. हीरौदी रामनामी से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
हमेशा करती हैं राम नाम का भजन:बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि, " मेरे ससुर ने अपने शरीर में राम नाम लिखाया है.पति भी पूरे चहरे पर राम नाम धारण कर रामनामी समाज का प्रतिनिधित्व कर समाज को आगे बढ़ाने का काम किए. शादी के बाद बहु बन कर पहुंची तो अपने पति के शरीर में राम नाम को देख कर राम के प्रति आस्था बढ़ी और खुद भी अपने मस्तक में राम नाम का अमिट श्याही और तीन सुइयों की पीड़ा झेल कर राम नाम को धारण किया. राम नामी समाज में खुद को समर्पित कर दिया. स्कूल तो नहीं गई लेकिन राम नामी भजन मेला में शामिल हो-हो कर रामायण के दोहा-चौपाई भी याद हो गए हैं. घूँघरु की झंकार के साथ राम नाम का भजन करती हूं."