जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ की जांजगीर पुलिस ने दहेज के लालची पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी पति दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी ने जांजगीर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को दहेज प्रताड़ना के मामले में गिरफ्तार कर लिया. (Dowry harassment case in Janjgir Champa )
जांजगीर में लव मैरिज के बाद दहेज की डिमांड करने वाले पति का हुआ ये हाल - जांजगीर में दहेज प्रताड़ना का केस
Janjgir Champa crime news: दहेज के 50 हजार के लिए पत्नी से मारपीट करने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. दहेज के लालची पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम पिसौद की पीड़िता ने रविवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि साल 2019 में पिसौद के कुमार केंवट से उसका प्रेम विवाह हुआ था. शादी के बाद से ही उसका पति मारपीट और गाली-गलौज कर मायके से 50000 रुपये लाने के लिए प्रताड़ित करता है. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में केस दर्ज आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. दहेज प्रताड़ना के तहत मामला दर्ज कर न्याययिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP