Narayan Chandel Ultimatum To Baghel Government: नेता प्रतिपक्ष का बघेल सरकार को अल्टीमेटम, कहा-कलेक्टर, एसडीएम और तहसील कार्यलय मे बंधेगे मवेशी
Narayan Chandel Ultimatum To Baghel Government नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बघेल सरकार को 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि अगर 15 अगस्त तक सड़कों से मवेशी को हटाकर व्यवस्थित नहीं किया गया तो भाजपा मवेशियों को कलेक्टर, एसडीएम और तहसील कार्यलय मे बंधेगे.
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल
By
Published : Aug 7, 2023, 8:46 PM IST
|
Updated : Aug 7, 2023, 9:49 PM IST
नेता प्रतिपक्ष का बघेल सरकार को अल्टीमेटम
जांजगीर चांपा: जिले में भाजपा किसान मोर्चा ने राज्य सरकार के खिलाफ जैविक खाद में मिलावट के विरोध में सोमवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी धरना स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा.साथ ही गोठानों में फैली अव्यवस्था और रोका छेका अभियान को लेकर बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही नारायण चंदेल ने 15 अगस्त तक का बघेल सरकार को अल्टीमेटम दिया है.
15 अगस्त तक का अल्टीमेटम:नारायण चंदेल ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि 15 अगस्त तक गोठानों को व्यवस्था सही कर ले. साथ ही सड़कों से मवेशियों को हटाकर व्यवस्थित करें. वरना 15 अगस्त के बाद भाजपा कार्यकर्ता सड़क से मवेशियों को हटा कर एस डी एम कार्यालय, तहसील कार्यालय और थाना के साथ कलेक्टर कार्यालय ने बांध देंगे.
गाय और मवेशियों के सुरक्षा की सरकार को चिंता नहीं है. आज भी सड़कों पर मवेशी बैठे रहते हैं. सड़क हादसे में मवेशियों की मौत हो जाती है.सरकार ने कागज पर रोका छेका अभियान चलाया है. अगर 15 अगस्त तक मवेशियों को गौठान में चारा-पानी और छाया के साथ उपचार की व्यवस्था के साथ नहीं रखा गया, तो बीजेपी किसान मोर्चा मवेशियों को बांध कर कलेक्टर परिसर, एस डी एम परिसर और तहसील परिसर में बांधेंगे.-नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष
सरकार अपना वादा भूल गई: नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छलावा करने का आरोप लगाया है. साथ ही जनता के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि, "विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से जो वादा किया था, उसे सरकार बनाने के बाद भूल गए हैं. किसानो को दो साल का बोनस देने की बात भी भूल गए. नरवा गरवा घुरवा बाड़ी को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है. प्रदेश के किसान परेशान हैं.युवा बेरोजगारी से तंग आ गए हैं. महिला सुरक्षित नहीं है. राज्य सरकार ने गोबर खरीदी के माध्यम से 229 करोड़ का घोटाला किया है., ना तो गौठान मे गोबर है ना ही खाद. सरकार दो रुपए किलो गोबर खरीदती है और 10 रुपए किलो खाद बेचती है."