जांजगीर-चांपा: प्रदेश में अचानक हो रही बारिश धान खरीदी को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. पामगढ़ में भी बेमौसम बारिश के कारण मंडी में रखे धान पानी में भींग रहे हैं. साथ ही खरीदी प्रभावित हो रही है. जिले के सेवा सहकारी समितियों में हजारों क्विंटल धान भरे पड़े हैं. जिन्हें मंडी प्रभारी जैसे-तैसे त्रिपाल से ढककर बचाने की कोशिश कर रहे हैं. जो लगभग नकामयाब कोशिश दिखाई पड़ रही है.
जावक सुस्त, किसान परेशान
जिले में संग्रहण केन्द्रों की व्यवस्था का ठीक न होना धान की बर्बादी की वजह बन रही है. साथ ही किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धान का जावक सुस्त होने से किसानों के टोकन नहीं कट रहे हैं. ऐसे में किसानों का कहना है कि 'रोज सेवा सहकारी समितियों के चक्कर काट कर परेशान हो रहे हैं'.