छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक से ETV भारत की खास बात, कहा- कोरोना से निपटने की तैयारी पूरी - जांजगीर-चांपा न्यूज

जांजगीर-चांपा में कोरोना संकट और प्रवासी मजदूरों की व्यवस्था पर कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक से ETV भारत की खास बातचीत.

Collector Janak Prasad Pathak
कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक

By

Published : May 19, 2020, 7:06 PM IST

जांजगीर-चांपा : कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने गांव लौट रहे हैं. जांजगीर-चांपा जिले में अब तक 11 हजार श्रमिक वापस आ गए हैं, 70 हजार से ज्यादा लोगों के और आने की संभावना है. कोरोना संकट और प्रवासी मजदूरों की समस्या पर ETV भारत की टीम ने जिले के कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक से खास बातचीत की है.

जांजगीर-चांपा कलेक्टर से खास बातचीत

कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने ETV भारत से बातचीत में बताया कि आने वाले 70 हजार श्रमिकों को लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की पूरी तैयारी हो चुकी है और सबको क्वॉरेंटाइन में रखकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास जारी है.

जिले में कोरोना के 11 मरीज

कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग दिन रात व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जांजगीर-चांपा के लोगों में जागरूकता देखने को मिल रही है. जिले में कोरोना के 11 मामले सामने आने के बाद अब कंटेंनमेंट जोन की संख्या 1 से बढ़कर 5 कर दी गई है.

पढ़ें-जांजगीर-चांपाः क्वॉरेंटाइन सेंटर में हंगामा, लोगों ने अव्यवस्था का आरोप

जांजगीर-चांपा में कोरोना के 11 केस

बता दें कि जांजगीर-चांपा जिले में अब 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 100 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 59 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के 41 एक्टिव केस हैं. इन सभी का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details