BJP प्रत्याशी गुहराम अजगले ने बताया कि वे चुनाव में केंद्रीय मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेंगे. अजगले ने बताया कि देश का विकास, आर्थिक स्थिति को सुधारना, जनसुविधाओं को लोगों को आसानी से मुहैय्या कराना बीजेपी का एजेंडा है.
EXCLUSIVE: खुद को बाहरी नहीं मानते BJP प्रत्याशी गुहराम अजगले, ईटीवी को बताया कौन से मुद्दे रहेंगे अहम - गुहाराम अजगले
गुहाराम दूसरे संसदीय क्षेत्र से आते हैं, जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. उनका कहना है कि 'वे पूर्व में सांसद रह चुके हैं और अविभाज्य सारंगढ़ लोकसभा सांसद जब थे तो चंद्रपुर विधानसभा भी उनके संसदीय क्षेत्र में आता था. उनका कहना है कि जांजगीर-चांपा संसदीय क्षेत्र में कई विधानसभा आती हैं तो ऐसे में उन्हें बाहरी प्रत्याशी कहना गलत होगा'.
बाहरी प्रत्याशी कहने पर भड़के गुहाराम
गुहाराम दूसरे संसदीय क्षेत्र से आते हैं, जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. उनका कहना है कि 'वे पूर्व में सांसद रह चुके हैं और अविभाज्य सारंगढ़ लोकसभा सांसद जब थे तो चंद्रपुर विधानसभा भी उनके संसदीय क्षेत्र में आता था. उनका कहना है कि जांजगीर-चांपा संसदीय क्षेत्र में कई विधानसभा आती हैं तो ऐसे में उन्हें बाहरी प्रत्याशी कहना गलत होगा'.
अजगले ने कहा ये
अजगले ने कहा कि वे मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी नेता एवं पूर्व में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त निर्मल सिन्हा को टिकट न मिलने पर, उनका निर्दलीय तौर पर नामांकन फॉर्म भरने के सवाल से अजगले साफ बचते नजर आए. उन्होंने इस मामले को न जानने की बात कही.