जांजगीर चांपा:जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बघेल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. कार्यकर्ताओं ने रविवार को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुन्दर दास को भी ज्ञापन सौंपा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगें पूरी न होने पर सरकार को सबक सिखाने की बात कही है.
खुद को ठगा महसूस कर रहीं कार्यकर्ता:दरअसल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मिलकर सहायिका लम्बे समय से आंदोलन कर रही है. ये सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 हजार रुपया और सहायिकाओ को 5 हजार रुपया मानदेय देने से खुद को ठगा महसूस कर रही हैं. इसलिए इन महिलाओं ने विरोध किया है. इनका कहना है कि वो भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तरह ही काम करती हैं. तो मानदेय में कंजूसी क्यों की जा रही है.