छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: जांजगीर चांपा में आप का शक्ति प्रदर्शन, पंजाब के AAP विधायक ने बीजेपी और कांग्रेस पर बोला हमला

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: जांजगीर चांपा में सोमवार को आप पार्टी का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला. यहां प्रत्याशियों के नामांकन रैली में पंजाब के विधायक शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी मजबूत हो रही है. AAP party candidates filed nominations

Chhattisgarh Assembly Elections 2023
जांजगीर चांपा में आप पार्टी का शक्ति प्रदर्शन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 30, 2023, 11:01 PM IST

प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल हुए पंजाब के विधायक

जांजगीर चांपा:जिले में इस बार आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी उतारा है. सोमवार को नामांकन दाखिल के अंतिम दिन जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशियों के साथ पंजाब के विधायक सुखवीर मैसेंरखाना शामिल हुए. इस दौरान आप उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव में दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में सरकार बनने का दावा किया.

आप ने दिखाई ताकत : जिले में नामांकन दाखिल के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला. इस कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी शक्ति प्रदर्शन में कोई कमी नहीं छोड़ी. आम आदमी पार्टी ने अकलतरा विधानसभा के कोटमी गांव से लेकर बलौदा नैला क्षेत्र होते हुए रैली को बीटीआई चौक में खत्म किया.इस रैली को देख कर पंजाब के विधायक सुखवीर सिंह मैसरखाना ने आप पार्टी का छत्तीसगढ़ में जनाधर बढ़ने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने जनता के सहयोग से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का भरोसा जताया है.

इस चुनाव में जनता आम आदमी के साथ है. अकलतरा में झाड़ू चलेगी और आप पार्टी की जीत होगी.-आनंद प्रकाश मिरी, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी, अकलतरा विधानसभा

Triangular Contest In Patan: पाटन में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, चाचा भतीजे के बीच अमित जोगी भी मैदान में कूदे
Chhattisgarh 1st Phase Election Battle : पहले चरण में दिग्गजों के बीच होगी टक्कर,जानिए किन सीटों पर होगा महामुकाबला ?
Bhupesh Baghel Nomination: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का पाटन सीट से नामांकन, फिर से कांग्रेस सरकार बनने का किया दावा

बता दें कि जांजगीर चांपा जिले के तीनों विधानसभा सीटों से आप प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया है. इसके साथ ही आप पार्टी छत्तीसगढ़ में गोंगपा और जोगी कांग्रेस को पछाड़ प्रदेश खुद को तीसरी पार्टी के रूप में उभरने का दावा कर रही है. लगातार आप नेता प्रचार कर रहे हैं. वहीं आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी प्रदेश वासियों को 10 गारंटी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details