जांजगीर चांपा: जिले में दीपावली से पहले पटाखों का अवैध भंडारण शुरू हो गया है. चांपा के जीवेश ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में छापा मार कारवाई के दौरान 5 लाख से ज्यादा कीमत के पटाखे जब्त किए गए. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर विस्फोटक सामग्री अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई है. Illegal storage of firecrackers in Janjgir
जांजगीर में पटाखों का अवैध भंडारण: चांपा पुलिस ने जीवेश ट्रांसपोर्ट गोदाम संजय नगर चांपा में छापा मार कारवाई की और भारी मात्रा में पटाखे बरामद किया. गोदम में रखे पटाखों के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि पटाखे बिलासपुर जिला के मस्तूरी थाना क्षेत्र के किरारी गांव के कृष्ण कुमार पाटले के है. पूछताछ में कृष्ण कुमार पटाखों के वैद्य लाइसेंस और दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाएं जिसके बाद चांपा पुलिस ने आरोपी पाटले को हिरासत में ले लिया. गोदाम से 591 किलो ग्राम बारूद युक्त विस्फोटक सामग्री जब्त की. पुलिस ने जब्त पटाखों की कीमत 5 लाख 30 हजार रुपये बताई है. आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कारवाई की है.