छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में ट्रांसपोर्ट के गोदाम में पटाखों का अवैध भंडारण - जांजगीर न्यूज

अवैध पटाखा भंडारण पर चांपा पुलिस ने कार्रावाई करते हुए करीब 5 लाख के पटाखे जब्त किए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कारवाई की है. अवैध पटाखों की बिक्री पर पुलिस छापामार कार्रवाई कर रही है. Illegal storage of firecrackers in Janjgir

firecrackers in transport godown in Janjgir
जांजगीर में पटाखों का अवैध भंडारण

By

Published : Oct 14, 2022, 9:15 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 2:05 PM IST

जांजगीर चांपा: जिले में दीपावली से पहले पटाखों का अवैध भंडारण शुरू हो गया है. चांपा के जीवेश ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में छापा मार कारवाई के दौरान 5 लाख से ज्यादा कीमत के पटाखे जब्त किए गए. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर विस्फोटक सामग्री अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई है. Illegal storage of firecrackers in Janjgir

जांजगीर में पटाखों का अवैध भंडारण: चांपा पुलिस ने जीवेश ट्रांसपोर्ट गोदाम संजय नगर चांपा में छापा मार कारवाई की और भारी मात्रा में पटाखे बरामद किया. गोदम में रखे पटाखों के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि पटाखे बिलासपुर जिला के मस्तूरी थाना क्षेत्र के किरारी गांव के कृष्ण कुमार पाटले के है. पूछताछ में कृष्ण कुमार पटाखों के वैद्य लाइसेंस और दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाएं जिसके बाद चांपा पुलिस ने आरोपी पाटले को हिरासत में ले लिया. गोदाम से 591 किलो ग्राम बारूद युक्त विस्फोटक सामग्री जब्त की. पुलिस ने जब्त पटाखों की कीमत 5 लाख 30 हजार रुपये बताई है. आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कारवाई की है.

रायपुर में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से ज्यादा की नशीली दवाई जब्त

पटाखे बेचने का लाइसेंस अनिवार्य: मामले में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया "इस बार दीपावली में अवैध पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए मुखबिर लगाए गए है. सभी थाना प्रभारियों को अवैध पटाखों की खरीद बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए है. किसी को यदि पटाखों का व्यापार करना है तो उसे जिला प्रशासन से स्थायी और अस्थायी पटाखा लाइसेंस लेना अनिवार्य है. नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगी.



Last Updated : Oct 14, 2022, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details