जांजगीर चांपाः सरकार की ओर से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं का निखारने के लिए प्रयास किया जा रहा है. वहीं जिले के डभरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टूण्डरी के खेल मैदान में सरपंच के द्वारा अवैध तरीके से धान खरीदी के लिए शेड बनाए जाने का आरोप लगा है. इस निर्माण कार्य को रोकने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने 26 मई को डभरा के एसडीएम और जनपद पंचायत के सीईओ को ज्ञापन सौंपा है.
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित किए बिना ही खेल मैदान पर अवैध रूप से धान खरीदी केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के कई पंचों को इसकी जानकारी नहीं है, जबकि इस खेल मैदान का निर्माण साल 2007 से 2009 के बीच तत्कालीन सरपंच ने लाखों रुपए खर्च करके गांव में बच्चों के खेलने के लिए बनवाया था.