छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा : तेज रफ्तार बस ने स्कूली छात्र को रौंदा, मौके पर मौत

डभरा थाना क्षेत्र स्थित नया बस स्टैंड के पास खेल रहे एक स्कूली बच्चे को तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

High speed bus tramples school student
तेज रफ्तार बस ने स्कूली छात्र को रौंदा

By

Published : Aug 26, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 7:45 PM IST

जांजगीर चांपा :जिले के डभरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौत हो गई. घटना नगर पंचायत डभरा के नये बस स्टैंड पर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है. मृत बच्चे का नाम वरुण यादव पिता लालू यादव (9 वर्ष) है. वह वार्ड 14 का रहने वाला था. बताया जाता है कि वरुण नया बस स्टैंड के पास खेल रहा था. इसी दौरान यह घटना हुई है. बता दें कि बिलासपुर से रायगढ़ की तरफ जा रही तेज रफ्तार कस्तुरिया बस का नंबर सीजी 10 जी 1143 है. बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई.

मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर उतरे परिजन-ग्रामीण

घटना के बाद मुआवजा की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण सड़क पर उतर गए और धरने पर बैठ गए. वहीं अध्यक्ष नगर पंचायत डभरा के प्रीतम अग्रवाल और ग्रामीण भी पीड़ित परिवार के समर्थन में सड़क पर उतर गए. इस दौरान डभरा-चंद्रपुर मार्ग पीड़ित परिजन और ग्रामीण जुटे रहे.



ग्रामीणों को शांत करने मौके पर पहुंची डभरा पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नायब तहसीलदार नेत्र प्रभा सिदार व डभरा पुलिस की टीम पहुंची. डभरा टीआई डीआर टंडन दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तत्काल बस को जब्त कर आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई. वहीं प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 25 हजार राशि तत्काल आर्थिक सहायता दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा भेज दिया. डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

Last Updated : Aug 26, 2021, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details